दंतेवाड़ा

Dantewada Road Accident : स्कूल के मैदान में खेल रहे बच्चों को तेज रफ़्तार वाहन ने मारी ठोकर, खून से लथपथ पहुंचे अस्पताल

Dantewada Road Accident : हाई स्कूल मैदान में खेल रहे बच्चों को एक चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी ।

less than 1 minute read

Dantewada Road Accident : हाई स्कूल मैदान में खेल रहे बच्चों को एक चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी । इससे 2 बच्चे घायल हो गए हैं। बच्चों को टक्कर मारते हुए गाड़ी मैदान के पास बने भवन से जा टकराई ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो में बस्तर फाइटर के दो जवान सवार थे, जो गाड़ी चलाना सीख रहे थे और चालक ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई । तेज रफ्तार के साथ बच्चों को टक्कर मारते हुए भवन की दीवार पर जा टकराई। दुर्घटना में वाहन चालकों को चोट नहीं आई।

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ भी की । घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दुर्घटना में घायल एक बच्चे जिसका नाम सुशील कर्मा है, उसका पैर टूट गया है और दूसरे बच्चे विकास मरकाम का एक हाथ और पसली की हड्डी टूट गई है। वाहन चला रहे बस्तर फाइटर के दोनों जवानों का नाम दिलीप नाग और बसंत नाग बताया जा रहा है ।

Published on:
17 Mar 2024 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर