
कुंडेनार नदी में बहती मिली अज्ञात छात्रा की लाश, शव को इस हाल में देश लोगों के उड़े होश, पुलिस कर रही पड़ताल
CG Dantewada News : जिले के फरसपाल थाना क्षेत्र के कुंडेनार नदी में शनिवार को एक अज्ञात शव मिला। यह शव शव झाड़ियों में फंसा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फरसपाल थाना में की ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को निकालने का प्रयास कर किया ,परंतु शव नदी के बीच फंसी होने और और नदी के बहाव का वेग अत्यंत तीव्र होने के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ा। जिला मुख्यालय से गोताखोर की टीम को बुलाया गया बड़ी मशक्कत के बाद देर शाम शव बाहर निकाल लिया गया।
CG Dantewada News : थाना प्रभारी टंडन ने बताया कि अज्ञात शव मिलने की जानकारी पुलिस ग्रुप में शेयर की गई थी। कुछ देर बाद निलेशनार से आई महिला सुशीला ने मृतक छात्रा के शव की शिनाख्त अपनी बहन के तौर पर की गई है। शव लगभग चार-पांच दिन पुराना लग रहा है। उसके गले में पहने हुए चैन और कपड़े की मदद से सुशीला ने बताया की यह मेरी बहन है। शव को जिला अस्पताल के मरचूरी में रखा गया है।
CG Dantewada News : सुशीला ने बताया कि मेरी बहन विगत 3 माह से घर से अलग है वह काम की तलाश में अपनी सहेलियों के साथ में 3 माह से घर से बाहर है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि फिलहाल फरशपाल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के सहयोग से छात्रा की शव को बाहर निकाल लिया है लेकिन यह छात्रा कहां की है किस गांव की है इस बात की अभी जांच की जा रही है।
Published on:
23 Jul 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
