
कांग्रेस नेता और सफाई कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद
दंतेवाड़ा । गणपति विसर्जन के दौरान सफाई कर्मचारियों व एक कांग्रेसी नेता के बीच कुछ विवाद हुआ था। एक सप्ताह बाद इस विवाद ने विकराल रुप ले लिया । इसकी परिणिति यह हुई कि रविवार को साप्ताहिक बाजार के दिन दंतेवाड़ा बंद रहा। व्यापारियों ने बंद को पूर्ण समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठानों में तालाबंदी की थी। सुबह से दोपहर तक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनाती की गई थी।
बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व गणेश विसर्जन के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी एक कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो और उनके कुछ साथियों के साथ दंतेवाड़ा के सफाई कर्मियों के एक दल की कहांसुनी हो गई थी। विसर्जन के कुछ दिन बाद इस मामले ने तुल पकड़ लिया। इसके बाद यह मामला मामला गाली गलौज और जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया। इसके बाद राजकुमार तमो ने दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में अपनी प्राथमिक की दर्ज कराई है। इसके बाद सफाई कर्मी भी राजकुमार तामो के खिलाफ थाना पहुंचे व उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया। तामो ने यह सारा मामला व्यापारी संघ के समक्ष रखा। व्यापारी संघ ने आनन फानन में शनिवार रात को एक बैठक लेकर रविवार को प्रतिष्ठान बंद करने सहमति जता दी। इसके चलते रविवार को दंतेवाड़ा बंद रहा। सुबह से सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में तालाबंदी रही। हालांकि दोपहर बाद दुकानों के खुलने का सिलसिला जारी रहा।
दोनों पक्षों के आपसी विवाद को देखते हुए पुलिस ने गंभीरता बरती है। पुलिस को दोनों पक्षों से आपसी सहमति से अपने-अपने आवेदन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने का लिखित आवेदन दिया है। एसडीओपी राहुल उईके ने बताया कि दो गुटों में आपसी विवाद की वजह से मामला गंभीर हो चला था। शिकायतों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
Published on:
09 Oct 2023 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
