scriptदुनिया में पहली बार एक साथ 150 पिको सैटेलाइट्स की होगी लॉन्चिंग, दंतेवाड़ा के 75 छात्र भी होंगे शामिल | Dr APJ Abdul Kalam Satellite Launch Vehicle Mission Danteawada news | Patrika News
दंतेवाड़ा

दुनिया में पहली बार एक साथ 150 पिको सैटेलाइट्स की होगी लॉन्चिंग, दंतेवाड़ा के 75 छात्र भी होंगे शामिल

Dr APJ Abdul Kalam Satellite Launch Vehicle Mission 2023: देश के 75वी आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा राज्यों के कुल 75 विद्यार्थियों द्वारा बनाए गई पीको सैटेलाइट रॉकेट लॉन्च किया जाएगा।

दंतेवाड़ाFeb 06, 2023 / 05:04 pm

CG Desk

satelite.jpg

Dr APJ Abdul Kalam Satellite Launch Vehicle Mission 2023: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन हाउस ऑफ़ कलाम द्वारा स्पेस जोन इंडिया एवं मार्टिन ग्रुप के सहयोग से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023 की शुरुआत की गई। हाल ही में यह कार्यक्रम तेलंगाना गवर्नर तमिलसाई सुंदरराजन ने आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया। देश भर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ मिलकर 150 पिको उपग्रह (सेटेलाइट) रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया जा रहा है।

इस अवसर पर दंतेवाड़ा(Dantewada) जिले के गीदम विकासखंड में जावंगा स्थित ऑटिडोरियम में आस्था विद्या मंदिर द्वारा सैटेलाइट एवं रॉकेट्री(Satellite and Rocketry) पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा प्रमोद ठाकुर, विशिष्ठ अतिथि जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, एपीसी राजेंद्र पांडे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गीदम शेख़ रफीक, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, प्राचार्य गोपाल पांडे ने उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि अब अंतरिक्ष व रॉकेट्री के क्षेत्र में दंतेवाड़ा की नई पहचान होगी, जिससे विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित होगा।

 

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: इस बार महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ संयोग, भक्तों की मनोकामनाएं होगी पूरी, जानिए पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

 

पीको सैटेलाइट रॉकेट जाएगा लॉन्च
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) इंटरनेशनल फाउंडेशन के महासचिव मिलिंद चौधरी ने बताया कि देश के 75वी आजादी का अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav of 75th Independence) के अवसर पर छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा राज्यों के कुल 75 विद्यार्थियों द्वारा बनाए गई पीको सैटेलाइट रॉकेट लॉन्च किया जाएगा। जिसका मानक वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड(world book of records), एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एसिस्ट बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।

75 विद्यार्थी ले रहे मिशन में हिस्सा
कार्यक्रम के आयोजक तथा छत्तीसगढ़ व ओडिशा राज्य समन्वयक अमुजुरी विश्वनाथ बताया कि दंतेवाड़ा(Dantewada) देश का पहला जिला है जहां से सर्वाधिक 75 विद्यार्थी नि:शुल्क रूप से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023 में हिस्सा ले रहे हैं। दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले से आस्था विद्या मंदिर के 22 विद्यार्थी, सेजेस कारली के 4 विद्यार्थी, सेजेस हिंदी दंतेवाड़ा के 4 विद्यार्थी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम के 5 विद्यार्थी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गीदम के 5 विद्यार्थी, सक्षम आवासीय परिसर जावंगा के 4 विद्यार्थी, डीएवी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के 11 विद्यार्थी, शासकीय आदर्श महाविद्यालय जावंगा के 4 विद्यार्थी, सेजेस जगदलपुर के 2 विद्यार्थी, सेजेस जांजगीरी दुर्ग के 3 विद्यार्थी, शासकीय कुलदीप निगम उच्च माध्यमिक विद्यालय नर्रा महासमुंद के 1 विद्यार्थी के समेत ओडिशा के शासकीय हाई स्कूल कोटपाड़ के 5 विद्यार्थी एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल कोटपाड़ के 5 विद्यार्थी जैसे कुल 75 विद्यार्थी इस मिशन में सम्मिलित हैं।

एक साथ 150 पिको सैटेलाइट किए जाएंगे लांच
टेक्निकल मास्टर ट्रेनर्स मनीषा ताई चौधरी एवं आदित्य चौधरी ने सैटेलाइट इंटीग्रेशन एवं रॉकेट्री(Satellite Integration & Rocketry) का प्रदर्शन करते हुए जानकारी दी कि पिको सैटेलाइट को पृथ्वी से 10 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया जाता है। दुनिया में पहली बार ऐसा होगा जब एक साथ 150 पिको सैटेलाइट लांच किए जाएंगे, तब विश्व रिकॉर्ड कीर्तिमान स्थापित होगा। इन उपग्रहों द्वारा एकत्र डेटा का उपयोग आक्सीजन, ओजोन और वातावरण में फैली अन्य गैसों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए उपयोग जाएगा।

विशेष कार्य हेतु डॉ कलाम फॉलोअर्स(dr kalam followers) तथा आस्था विद्या मंदिर जावंगा के व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ, विद्यार्थी अमित नाग एवं राहुल मरकाम को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन से एपीजेएम शेख दावूद एवं एपीजेएम शेख सलीम के द्वारा उत्कृष्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महेश राजपुत, निखिल जामबुलकर, मंच संचालक जितेंद्र चौहान, संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा, प्रदीप गर्ग, योगेश सोनी, रविप्रकाश ठाकुर, फरहाना रिजवी, महेंद्र मांडवी, चयनित विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका, अभिभावक एवं 75 विद्यार्थी उपस्थित थे।

Home / Dantewada / दुनिया में पहली बार एक साथ 150 पिको सैटेलाइट्स की होगी लॉन्चिंग, दंतेवाड़ा के 75 छात्र भी होंगे शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो