
Fire in Indian Coffee House
Fire in Indian Coffee House News : औद्योगिक नगर किरंदुल के बीचों- बीच पॉश इलाके शापिंग सेंटर में स्थापित इंडियन काफी हाउस में रविवार की रात को भीषण आग लग गई। फादर्स डे मनाने के लिए इस काफी हाउस में लोग परिवार के साथ पहुंचे थे। रात साढ़े नौ बजे के लगभग यहां काफी गहमागहमी थी। जब पचास से अधिक लोग रेस्टोरेंट में बैठकर फादर्स डे इंजाय कर रहे थे, उसी समय किचन में एक जोरदार धमाके की आवाज आई। (cg hindi news) धमाके के साथ किचन से आग के बबूले उठने लगे। धमाका व तेज लपट दख्कर वहां बैठे लोगों के होश फाख्ता हो उठे। रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गई। जिसे जहां जगह मिली वहीं से बाहर भागने लगे। रेस्टोरेंट में लोग छोटे बच्चों के साथ भी पहुंचे थे। वे बेहद घबरा गए थे।
इंडियन काफी हाउस में किचन में लगी आग की लपटें उसकी खिड़कियों से निकलने लगी। कुछ परदों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। (dantewada news) कपड़े व कुछ ज्वललशील अन्य वस्तुओं की वजह से आग तेजी से फैलने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका व आग की लपटों के बीच जब वे भाग रहे थे तब देखा कि किचन का दरवाजा किसी ने बंद कर दिया है। यह किसलिए किया यह पता नहीं पर इससे आग के रेस्टोरेंट तक पहुंचने की रफ्तार थम गई। (dantewada news today) इसकी सूचना तत्काल ही फायरब्रिगेड को दी गई। दमकल वाहन ने पहुंचकर एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दो मंजिला इमारत के नीचे भी है आधा दर्जन दुकानें
शापिंग सेंटर की इमारत दो मंजिला है। करीब तीन साल पहले यहां इंडियर काफी हाउस का आउटलेट खोला गया था। (chhattisgarh news) आग यदि फैलती तो नीचे की दुकानों को भी नुकसान पहुंच सकता था। आग लगने की खबर पाते ही आसपास के लोग भी शापिंग सेंटर तक पहुंचने लगे थे। (cg fire news) आग बुझ जाने के बाद लोग इस घटना के कारणो के बारे में कयास लगा रहे थे।
Published on:
19 Jun 2023 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
