scriptइस नक्सल इलाके में पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम छात्र इस अनोखे ढंग से गढ़ रहे अपना भविष्य | in Naxal area, students study in unique ways through padhai Tuhar Dwar | Patrika News
दंतेवाड़ा

इस नक्सल इलाके में पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम छात्र इस अनोखे ढंग से गढ़ रहे अपना भविष्य

पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत हेमलता साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा द्वारा सीजी स्कूल डॉट इन पर ऑनलाइन कक्षा कार्य किया जा रहा है।

दंतेवाड़ाMay 20, 2020 / 06:10 pm

Badal Dewangan

इस नक्सल इलाके में पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम छात्र इस अनोखे ढंग से गढ़ रहे अपना भविष्य

इस नक्सल इलाके में पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम छात्र इस अनोखे ढंग से गढ़ रहे अपना भविष्य

दंतेवाड़ा. वर्तमान में संपूर्ण विश्व महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 से जूझ रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी इसका असर देखा जा रहा है। इस महामारी के दौर में किसी भी छात्र की शिक्षा प्रभावित न हो इस दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

शासन की इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का संचालन दंतेवाड़ा जिले में कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सच्चिदानंद आलोक के मार्गदर्शन साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर व जिला मिशन समन्वय एसएल सोरी द्वारा इसमें नेतृत्व किया जा रहा है।
पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत हेमलता साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा द्वारा सीजी स्कूल डॉट इन पर ऑनलाइन कक्षा कार्य किया जा रहा है। शिक्षिका द्वारा सर्वप्रथम व्हाट्सएप ग्रूप बनाकर जोड़ा गया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से विषय गणित की कक्षा प्रारंभ की गई एवं बच्चों को सीजी स्कूल डॉट इन में लॉग इन कर उपयोग करना बताया गया।
यहां की छात्राएं कुमारी गीतिका, रश्मि, मोहित जैसे अन्य छात्र छात्राएं हैं इससे लाभान्वित हो रहे हैं। शिक्षिका द्वारा विषय संबंधित कार्य अपलोड कर बच्चों को गृह कार्य देकर जांच भी किया जा रहा है। जिले के बहुत से शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इस ओर प्रयासरत हैं। दंतेवाड़ा जिले में इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नियुक्त जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी केशव सिंह, सहायक परियोजना समन्वयक ढलेश आर्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक, प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं समस्त शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Hindi News/ Dantewada / इस नक्सल इलाके में पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम छात्र इस अनोखे ढंग से गढ़ रहे अपना भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो