scriptin Naxal area, students study in unique ways through padhai Tuhar Dwar | इस नक्सल इलाके में पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम छात्र इस अनोखे ढंग से गढ़ रहे अपना भविष्य | Patrika News

इस नक्सल इलाके में पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम छात्र इस अनोखे ढंग से गढ़ रहे अपना भविष्य

locationदंतेवाड़ाPublished: May 20, 2020 06:10:12 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत हेमलता साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा द्वारा सीजी स्कूल डॉट इन पर ऑनलाइन कक्षा कार्य किया जा रहा है।

इस नक्सल इलाके में पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम छात्र इस अनोखे ढंग से गढ़ रहे अपना भविष्य
इस नक्सल इलाके में पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम छात्र इस अनोखे ढंग से गढ़ रहे अपना भविष्य
दंतेवाड़ा. वर्तमान में संपूर्ण विश्व महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 से जूझ रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी इसका असर देखा जा रहा है। इस महामारी के दौर में किसी भी छात्र की शिक्षा प्रभावित न हो इस दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.