दंतेवाड़ा

Jharalawa Falls: झारालावा जलप्रपात घूमने आए युवक की मौत, वजह जानकर परिजनों के उड़े होश…

Jharalawa Falls: यह हादसा झारालावा जलप्रपात की जोखिमपूर्ण परिस्थितियों की ओर फिर से ध्यान आकर्षित करता है। यह घटना पर्यटकों और स्थानीय प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी है।

less than 1 minute read
झारालावा जलप्रपात घूमने आए युवक की मौत (Photo source- Patrika)

Jharalawa Falls: दंतेवाड़ा जिले के झारालावा जलप्रपात में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान दीपक यादव (निवासी-जगदलपुर) के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात घूमने आया था।

Jharalawa Falls: युवक की ऐसे हुई थी मौत

मिली जानकारी के अनुसार, दीपक अपने दोस्तों के साथ झरने में नहा रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। तेज बहाव के चलते वह बाहर नहीं निकल पाया। दोस्तों ने उसे किसी तरह पानी से बाहर निकाला, लेकिन वह बेहोश था।

दीपक को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए दोस्तों ने उसे लगभग 7 किलोमीटर पैदल चलकर झिरखा तक लाए और फिर भांसी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक को बचेली स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। भांसी पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है।

सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत

Jharalawa Falls: यह हादसा झारालावा जलप्रपात की जोखिमपूर्ण परिस्थितियों की ओर फिर से ध्यान आकर्षित करता है। यह घटना पर्यटकों और स्थानीय प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि ऐसे प्राकृतिक स्थलों पर सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत है।

Published on:
09 Jun 2025 12:10 pm
Also Read
View All
CG News: लखपति दीदियाँ बनीं दिल्ली में विशिष्ट अतिथि, पहली बार कर्तव्य पथ परेड देख गौरवान्वित

मां दंतेश्वरी के गले से सोने की लॉकेट, चांदी की चैन समेत अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी, मची खलबली

दंतेवाड़ा की बुधरी ताती को पद्मश्री पुरस्कार, अबूझमाड़ और दुर्गम वनांचल क्षेत्रों में जलाई शिक्षा–स्वास्थ्य की मशाल, जानिए उनके बारे में..

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए युवा मतदाताओं को मिला ईपिक कार्ड, पुलिस अधीक्षक ने मतदान की दिलाई शपथ

Bharat Bandh: मजदूर विरोधी श्रम कानूनों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का ऐलान, 12 फरवरी को भारत बंद का दिया अल्टीमेटम

अगली खबर