1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झीरम हमला: महेंद्र कर्मा के बेटे ने खड़े किए सवाल, कहा- मंत्री लखमा का होना चाहिए नार्को टेस्ट

छबिन्द्र ने कहा कि इस घटना में सुरक्षित बच निकले वर्तमान आबकारी मंत्री कवासी लखमा के साथ ही तत्कालीन दिग्गज कांग्रेसी नेता जोगी के पुत्र अमित जोगी का भी नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए..

less than 1 minute read
Google source verification
chabindra_karma.jpg

दंतेवाड़ा. झीरम घाटी नर संहार में मारे गए पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा के पुत्र छबिन्द्र कर्मा ने झीरम घाटी कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है। छबिन्द्र ने दशक भर बाद भी झीरम कांड की जांच संतोषजनक नहीं रहने पर सवाल उठाते कहा कि इस घटना में सुरक्षित बच निकले वर्तमान आबकारी मंत्री कवासी लखमा के साथ ही तत्कालीन दिग्गज कांग्रेसी नेता जोगी के पुत्र अमित जोगी का भी नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए, ताकि सच निकलकर सामने आ सके। अपनी ही पार्टी के नेताओं की भूमिका पर छबिन्द्र द्वारा उठाए गए सवाल और नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग से सियासी हलके में भूचाल आने की संभावना है।

भाजपा पर भी लगाए आरोप

छबिन्द्र ने यह भी कहा कि एनआईए जैसी जांच एजेंसी से किसी ठोस नतीजे की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, इस घटना के कई साल बाद विधायक भीमा मंडावी की हत्या की जांच के बाद एनआईए ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। झीरम घाटी कांड में एनआईए की जांच पर सबसे ज्यादा रोड़ा भाजपा ही अटकाती आ रही है।