पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारा गया डिप्टी कमांडर लिंगा पर झीरम कांड, चोलनार विस्फोट व मैलावाड़ा विस्फोट में भी शामिल था। पुलिस ने मुठभेड़ कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की बात कह रही है। सर्चिंग के दौरान लिंगा की शव के पास से 315 बोर की राइफल,पांच कारतूस व एक पिट्ठू बैग को पुलिस ने बरामद किया है।