8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व धरोहर दिवस पर बस्तर की इस पुरातात्विक नगरी में धरोहरों के आसपास हुआ कुछ ऐसा कि……..

अनएक्सप्लोर्ड बस्तर की पहल पर पर्यटन समूह ने अपने स्तर पर इस काम को करने का बीड़ा उठाया।

less than 1 minute read
Google source verification
barsur

विश्व धरोहर दिवस पर बस्तर की इस पुरातात्विक नगरी में धरोहरों के आसपास हुआ कुछ ऐसा कि........

जगदलपुर. विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को बस्तर की पुरातात्विक नगरी बारसूर में सोलह खम्भा मंदिर के आस-पास सफाई की गई। इस काम को करने का जिम्मा बारसूर पर्यटन समूह के युवाओं ने उठाया।

सम्पूर्ण संरक्षण के लिए अनएक्सप्लोर्ड बस्तर भागीदार होगा
ऐसे ऐतिहासिक महत्व वाले अनेकों जगह एवं स्मारक बारसूर में मिलते हैं जिनके संरक्षण की आवश्यकता है। अनएक्सप्लोर्ड बस्तर की पहल पर पर्यटन समूह ने अपने स्तर पर इस काम को करने का बीड़ा उठाया। धरोहर संरक्षण प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस साल बस्तर व दंतेवाड़ा जिले में तीन जगहों का चयन किया है। जिसमें ढोलकाल, बारसूर के अवशेष व चित्रकोट जलप्रपात है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीनों जगहों के सम्पूर्ण संरक्षण के लिए अनएक्सप्लोर्ड बस्तर भागीदार होगा।

इसकी विरासत में चार चाँद लगा देंगे
बारसूर पर्यटन समूह में गाइड का कार्य करने वाले सुन्दर नाग ने कहा की वे बारसूर की विरासत के संरक्षण के लिए सदैव अपने प्रयास करेंगे। सुन्दर के अनुसार बारसूर के ऐसे अनेकों छुपे हुए कहानियां है जो इसकी विरासत में चार चाँद लगा देंगे। विश्व धरोहर दिवस के दिन ऐसी पहल से निश्चित ही पर्यटन के नक्शे में बारसूर भी और उभर कर निखरेगा।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग