24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बड़ी कंपनी पर लग रहा वादा खिलाफी का आरोप, दी चक्काजाम की चेतावनी

बेरोजग़ारों को प्राथमिकता पर प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया है। इससे नाराज आदिवासी महासभा ने बैलाडिला में 19 अप्रेल से हड़ताल करने की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
इस बड़ी कंपनी पर लग रही वादा खिलाफी के आरोप, दी चक्काजाम की चेतावनी

बचेली. एनएमडीसी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने 19 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल और एनएमडीसी जाम करने का एलान किया है । दरअसल आगमी सप्ताह एनएमडीसी के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसमें किसी बाहरी संस्था द्वारा पूरी भर्ती प्रक्रिया कराए जाने की बात कही जा रही है, जिसका आदिवासी महासभा शुरू से ही विरोध कर रहा है। इसके लिए सभा के पदाधिकारियों ने जिला एवं एनएमडीसी के उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात की।

स्थानीय बेरोजग़ारों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग रखी पर इस संदर्भ में प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया है। इससे नाराज आदिवासी महासभा ने बैलाडिला परिक्षेत्र में 19 अप्रेल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की है। उन्होंने प्रमुखता से बाहरी संस्था द्वारा भर्ती प्रक्रिया कराए जाने का विरोध, स्थानीय को प्राथमिकता, एनएमडीसी कि दोनों परियोजनाओं में संचालित अस्पतालों में एंडोस्कोपी मशीन, सीटी स्कैन मशीन, एमआरआई मशीन, अनुभवी व काबिल चिकित्सकों से स्थानीय का उपचार हेतु सुविधा उपलब्ध कराने, प्रभावित गांवों के जनप्रतिनिधियों का प्रशासनिक काम के लिए अन्यत्र आने-जाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराने, साप्ताहिक हाट-बाजार में दूर-दराज से आने वाले आदिवासी ग्रामीणों के लिए आदिवासी धर्मशाला निर्माण की मांग की है।

एनएमडीसी हमेशा से ही स्थानीय को प्राथमिकता देने का वादा करता है
आदिवासी महासभा के परिक्षेत्र अध्यक्ष कामो कुंजाम और सचीव सुदरु कुंजाम ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एनएमडीसी हमेशा से ही स्थानीय को प्राथमिकता देने का वादा करता है। 2014-15 लीज नवीनीकरण से लेकर 2016-17 का क्षमता विस्तार तक एनएमडीसी लाल पानी से खेती जमीन बंजर हुए परिवार को प स्थानीय को एनएमडीसी की नौकरी में प्राथमिकता वह रोजगार देने का वादा किया था।

गुमराह कर धोखा देने वाले नीति का आदिवासी महासभा विरोध करती है
एनएमडीसी परियोजना से प्रभावित 58 गांव व जिले में पूर्ण रुप से हर क्षेत्र में विकास करने का भी वादा किया था पर एनएमडीसी द्वारा वादा पूरा करना तो दूर भर्ती प्रक्रिया बाहरी संस्था से करवाने का निर्णय लेकर स्थानीय लोगों को रोजगार से बेदखल करने जा रही है। एनएमडीसी के झूठे व गुमराह में रखकर धोखा देने वाले नीति का आदिवासी महासभा विरोध करती है। स्थानियो के हित के लिए 19 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल व एनएमडीसी जाम करेगी। इसके लिए सभी वर्ग के समाज संगठनों ने आदिवासी महासभा ने अपील की है।