17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास की राह: पहुंच विहीन मारजूम में सड़क निर्माण का जायजा लेने पहुंचे SP, दिए आवश्यक निर्देश

SP arrived to take stock of road construction: जिला मुख्यालय से ग्राम मारजूम(DANTEWADA) 65 किमी दूर है। इस गांव में पहुुचने के लिए आज तक सड़क नही बनी थी। पहली बार इस गांव को मुख्य धारा से जोडने के लिए चिकपाल से मारजूम तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 6 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
विकास की राह

पहुंच विहीन मारजूम में सड़क निर्माण का जायजा लेने पहुंचे SP

SP arrived to take stock of road construction: जिला मुख्यालय से ग्राम मारजूम 65 किमी दूर है। इस गांव में पहुुचने के लिए आज तक सड़क नही बनी थी। पहली बार इस गांव को मुख्य धारा से जोडने के लिए चिकपाल से मारजूम तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 6 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी बुलेट पर सवार होकर अति संवेदनशील ग्राम मारजूम पहुंचे।

इस सड़क में मिटटी, मुरूम का कार्य पूर्ण हो गया है। सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने निर्देशित किया गया। पहले चरण में मुरूम सड़क बनने से आजादी के बाद पहली बार एम्बुलेंस मारजूम(DANTEWADA) गांव तक पहुंच पाई है। साथ ही लोगों को आवागमन मे सुविधा हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने निर्माण कार्य सुरक्षा में लगे जवानों का उत्साहवर्धन कर सड़क निर्माण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा -निर्देश दिया।

हाट बाजार व आवागमन के बेहतर साधन
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मारजूम(DANTEWADA) सड़क बनने से चिकित्सा सेवा, शिक्षा, हाट बाजार व आवागमन के बेहतर साधन उपलब्ध हो पायेगें, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ वहां के क्षेत्रवासियों को मिलेगा। इस दौरान एसडीओपी राहुल उयके, प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार मण्डावी, थाना प्रभारी कटेकल्याण साकेत बंजारे, कम्पनी कमाण्डर करोड सिंह, सीएएफ कैम्प चिकपाल व थाना कटेकल्याण के स्टॉफ उपस्थित थे।