दंतेवाड़ा

विकास की राह: पहुंच विहीन मारजूम में सड़क निर्माण का जायजा लेने पहुंचे SP, दिए आवश्यक निर्देश

SP arrived to take stock of road construction: जिला मुख्यालय से ग्राम मारजूम(DANTEWADA) 65 किमी दूर है। इस गांव में पहुुचने के लिए आज तक सड़क नही बनी थी। पहली बार इस गांव को मुख्य धारा से जोडने के लिए चिकपाल से मारजूम तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 6 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

less than 1 minute read
पहुंच विहीन मारजूम में सड़क निर्माण का जायजा लेने पहुंचे SP

SP arrived to take stock of road construction: जिला मुख्यालय से ग्राम मारजूम 65 किमी दूर है। इस गांव में पहुुचने के लिए आज तक सड़क नही बनी थी। पहली बार इस गांव को मुख्य धारा से जोडने के लिए चिकपाल से मारजूम तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 6 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी बुलेट पर सवार होकर अति संवेदनशील ग्राम मारजूम पहुंचे।

इस सड़क में मिटटी, मुरूम का कार्य पूर्ण हो गया है। सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने निर्देशित किया गया। पहले चरण में मुरूम सड़क बनने से आजादी के बाद पहली बार एम्बुलेंस मारजूम(DANTEWADA) गांव तक पहुंच पाई है। साथ ही लोगों को आवागमन मे सुविधा हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने निर्माण कार्य सुरक्षा में लगे जवानों का उत्साहवर्धन कर सड़क निर्माण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा -निर्देश दिया।

हाट बाजार व आवागमन के बेहतर साधन
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मारजूम(DANTEWADA) सड़क बनने से चिकित्सा सेवा, शिक्षा, हाट बाजार व आवागमन के बेहतर साधन उपलब्ध हो पायेगें, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ वहां के क्षेत्रवासियों को मिलेगा। इस दौरान एसडीओपी राहुल उयके, प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार मण्डावी, थाना प्रभारी कटेकल्याण साकेत बंजारे, कम्पनी कमाण्डर करोड सिंह, सीएएफ कैम्प चिकपाल व थाना कटेकल्याण के स्टॉफ उपस्थित थे।

Published on:
11 Dec 2022 12:17 pm
Also Read
View All
CG News: लखपति दीदियाँ बनीं दिल्ली में विशिष्ट अतिथि, पहली बार कर्तव्य पथ परेड देख गौरवान्वित

मां दंतेश्वरी के गले से सोने की लॉकेट, चांदी की चैन समेत अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी, मची खलबली

दंतेवाड़ा की बुधरी ताती को पद्मश्री पुरस्कार, अबूझमाड़ और दुर्गम वनांचल क्षेत्रों में जलाई शिक्षा–स्वास्थ्य की मशाल, जानिए उनके बारे में..

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए युवा मतदाताओं को मिला ईपिक कार्ड, पुलिस अधीक्षक ने मतदान की दिलाई शपथ

Bharat Bandh: मजदूर विरोधी श्रम कानूनों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का ऐलान, 12 फरवरी को भारत बंद का दिया अल्टीमेटम

अगली खबर