दंतेवाड़ा

गश्त करते हुए जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी कोशिश

CG News : जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के लिए अरनपुर का बल, बीएसएफ़ के साथ निकले हुए थे ।

2 min read
गश्त करते हुए जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी कोशिश

दंतेवाड़ा। CG News : जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के लिए अरनपुर का बल, बीएसएफ़ के साथ निकले हुए थे कि पोटाली-नहाडी मोड़ के पास सडक किनारे बाहर की ओर निकला हुआ वायर दिखाई दिया जिसे सी.आर.पी.एफ बल बीडीएस टीम से क्लीयर कराया गया।

करीबन एक माह पूर्व से पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने नक्सली आईईडी प्लांट करने के लिए कच्चे मार्ग नहाडी पोटाली में करीबन डेढ़ फीट का गड्ढा खोदकर 12-13 फीट बिजली वायर एवं करीबन एक फीट ब्लाङ्क्षस्टग वायर डालकर रखें थे और गड्ढे को पत्थर से भर कर रखे थे जिसें सुरक्षित निकालकर पुन: भराव किया गया। विधानसभा चुनाव के सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं और में लगातार गश्त सर्चिंग जारी है।

बैलाडीला से दुर्ग जा रही बस सडक़ पर से उतर गई

कोंडागांव । राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर नारंगी नदी के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात तकरीबन 1:30 बजे हुए एक सडक़ हादसे में बैलाडीला से दुर्ग की ओर जा रही पायल ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक सीजी 07 सीके 2700 हादसे की शिकार हो गई है। वही इस हादसे में 14 लोगों की घायल हो गए जिनमें से गंभीर रूप से घायल महिला रूपाली भट्टाचार्य पति अङ्क्षरदम भट्टाचार्य 40 निवासी बचेली व दुर्ग निवासी शेख वकील अहमद 52 को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार जारी है। मामले की जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी ज्ञानेश्वर चौहान ने बताया कि, यह हादसा रात लगभग डेढ़ बजे की है। जब बैलाडिला से दुर्ग जाते वक्त नेशनल हाईवे 30 नारंगी नदी पुल के ठीक सामने बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी। घायलों को यातायात पुलिस एवं कोंडागांव कोतवाली पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किया गया है। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं हादसे की जांच की कार्यवाही कोंडागांव पुलिस द्वारा की जा रही है।

Published on:
22 Oct 2023 03:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर