
अंतिम संस्कार से लौट रहे थे मां-बेटे : अज्ञात वाहन रौंदते हुए चली गई, दर्दनाक मौत
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार: दो होटलों में देर रात पुलिस की रेड, कई युवतियां गिरफ्तार
[typography_font:14pt;" >बाइक सवारों की मौके पर ही मौत बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों बाइक सवारों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में एटेपाल गांव के रहने वाले हूंगा करतम और जियाकोडता गांव के सुकडा मंडावी शामिल हैं। (Road Accident) ये दोनों युवक मंगलवार की सुबह कुआकोंडा की तरफ आ रहे थे।
बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया था। इधर, हादसे के बाद इलाके के लोग मौके पर पहुंचे। (Road Accident) उन्होंने फौरन हादसे की खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने एंबुलेंस बुलाई और फिर दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल भिजवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।(Road Accident) कुआकोंडा थाना क्षेत्र की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Published on:
25 Apr 2023 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
