जान हथेली पर रख उफनते नाले को पार करना ग्रामीणों की मजबूरी, राशन के लिए जद्दोजहज
दंतेवाड़ाPublished: Jun 29, 2023 06:13:12 pm
Dantewada News : तेलीमारेंगा को कानाकुरूषपाल से जोडऩे के लिए रास्ते में पडऩे वाली नाले पर पुलिया निर्माण का काम दो साल से अधूरा पड़ा है।


जान हथेली पर रख उफनते नाले को पार करना ग्रामीणों की मजबूरी, राशन के लिए जद्दोजहज
CG Dantewada News : तेलीमारेंगा को कानाकुरूषपाल से जोडऩे के लिए रास्ते में पडऩे वाली नाले पर पुलिया निर्माण का काम दो साल से अधूरा पड़ा है। ऐसे में अब आस-पास के इलाके के 8 गांव के लोग राशन समेत अन्य जरूरी सामान लेने के जान हथेली पर लेने को मजबूर है, (dantewada news in hindi) वह उफनते नाले को पार करने करने जा रहे हैं।