CG Weather Update : शनिवार की शाम मौसम ने करवट ली और करीब 5 बजे के बाद गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई।
CG Weather Update : शनिवार की शाम मौसम ने करवट ली और करीब 5 बजे के बाद गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। दंतेवाड़ा शहर में बारिश के बाद मौसम काफी सुहाना हो गया। करीब 38 डिर्गी गर्मी की मार झेल रहे लोगों को शनिवार की शाम बड़ी राहत मिली। लगभग 1 घंटे झमाझम बारिश हुई, (CG Weather Update) जिससे मौसम खुशनुमा हो गया साथ ही लोगों ने चैन की सांसें ली। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक दिनों तक ऐसे ही गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। तीसरे सप्ताह में मानसून आने की संभावना है।
बारिश में भीगने से डॉक्टर ने किया मना
झमाझम बारिश में कुछ लोग भीगते नजर आए। छोटे बच्चों सहित बड़े बुजुर्ग भी बारिश का आनंद लेने घर के बाहर निकले।(CG Weather News) बारिश को लेकर डॉक्टर एमडी मेडिसिन संजय बघेल ने कहा कि बारिश से भीगने सभी को बचना चाहिए। बारिश में भीगने से सर्दी, खाँसी, बुखार, उल्टी दस्त सहित अन्य बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं ।
आंधी से पूरा नगर हुआ अव्यवस्थित
अचानक तेज हवाओं ने दंतेवाड़ा नगर का हालत छत विच्छद कर दिया आवाराभाटा में रेलवे क्रॉसिंग का एक पोल हवा की तेज रफ्तार से उखड़ कर एक तरफ जा उड़ा वहीं दूसरी ओर नगर का सबसे पोस् कॉलोनी सुरभि कॉलोनी मेन रोड में (weather news update) एक झाड़ आंधी की चपेट में आ गया आवाजाही लगभग आधे घंटे से अधिक बाधित रही फिर जेसीबी के सहारे झाड़ को पुलिस प्रशासन की मदद से हटाया गया और आवागमन सुचारू हुई । (dantewada weather update) अचानक आई आंधी से पूरा नगर अव्यवस्थित हो चुका है।