5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर का काम नहीं करता था पति, महिला ने गुस्से में आकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

woman killed her husband: पति पत्नि के बीच अक्सर किसी बात को लेकर नोक झोंक होते रहते हैं। लेकिन कोई यह सपने में भी नहीं सोंच सकता कि इस झगड़े में कोई किसी की हत्या ही कर देगा। दंतेवाड़ा के गीदम से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
महिला ने की पति की हत्या

पुलिस ने किया गिरफ्तार

Woman killed her husband: घर के काम को लेकर पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा के कारण पत्नी ने अपने ही पति की हत्या (Woman killed her husband)कर दी। दरअसल मामला यह है कि गीदम थाना क्षेत्र के ग्राम रोजे में दिनांक 17 दिसम्बर की रात्रि मंगू तामो पिता स्व. जग्गू तामो उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी सरपंचपारा, रोजे की हत्या हो गई थी जिसकी रिपोर्ट थाना गीदम में की गई थी।

गीदम पुलिस द्वारा थाने में अपराध कमांक 170/2022 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व एसडीओपी तथा उप पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक सलीम खाखा के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।

घर का काम नहीं करने पर की हत्या
थाना प्रभारी गीदम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जांच प्रारंभ की गई। प्रारंभिक जांच में ही मृतक मंगू तामो की पत्नी शांति तामो उम्र 34 वर्ष निवासी- सरपंचपारा, राजे द्वारा पति की हत्या करना कबूल करते हुए घटना के दरम्यानी रात्रि पति द्वारा घर का काम नहीं करने की बात को लेकर मामूली विवाद के दौरान डण्डे से पति के सिर में मारकर हत्या (Woman killed her husband) करना कबूल किया।


यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, मौके से हथियार समेत अन्य सामग्री बरामद

बाड़ी में लगे डण्डे को निकालकर किया वार
पुलिस पूछताछ में आरोपिया शांति तामो द्वारा बताया गया कि उसका पति मृतक मंगू तामो घर का कोई काम नहीं करता था और शराब पीकर घूमते रहता था। घर के काम को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। घटना की शाम को इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ जिसमें शांति तामो द्वारा घर की बाड़ी में लगे डण्डे को निकालकर पति मंगू तामो के उपर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे सिर में आई चोट के कारण मंगू तामो की घटनास्थल में ही मृत्यु (Woman killed her husband) हो गई।

गीदम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त डण्डे को जप्त कर लिया गया है तथा साक्ष्य सबूत के आधार पर शांति तामो को गिरफ्तार (Woman killed her husband) कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त हत्या की घटना को सुलझाने में थाना प्रभारी सलीम खाखा, उप निरीक्षक सुभाष पवार, आरक्षक भीलकुमार नाग की मुख्य भूमिका थी।


बड़ी खबरें

View All

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग