दरभंगा। आज शहर के सिनेमा हॉल में कुछ लोगों ने एसएसपी के नाम से टिकट लेकर फिल्म देखने गए थे, लेकिन यहां उन्होंने अंदर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बदतामिजी शुरू कर दी। शिकायत के बाद दरभंगा पुलिस ने शहर के सिनेमा हॉल में उत्पात मचाने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक इसमें एक आर्मी का जवान भी शामिल है. गिरफ्तारी के बाद सभी युवकों को जुडिसियल कस्टडी में भेज दिया गया है। घटना शहर के क्रेज डॉल्वी सिनेमा हॉल की है जहां यह युवक रात में शो देखने पहुंचे थे। युवकों ने वहां महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर युवकों ने उनके कपड़े खींचे और उनके साथ मारपीट की।
घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि सभी आरोपी भागलपुर के एसएसपी के नाम पर टिकट लेकर हॉल में सिनेमा देखने पहुंचे थे।