दरभंगा। गुरू गोविंद सिंह की 350वीं जयंती - प्रकाशोत्सव को लेकर पटना में इंटरनेशनल सिख कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जाएगा। यह इसी साल सितंबर के आखिरी हफ्ते में आयोजित होगा। प्रकाशोत्सव की भी जोर-शोर से तैयारी चल रही है। जनवरी 2017 में प्रकाशोत्सव की जिम्मेवारी होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सीएम सचिवालय स्थित संवाद सभागार में हुई बैठक में तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों को कई दिशानिर्देश भी दिए। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रकाशोत्सव की सफलता को लेकर 14 कोषांग और 12 जोन का गठन किया गया है, ताकि कार्यक्रम की मॉनिटरिंग में कोई कमी नहीं रहे। उस दौरान क्या रूट चार्ट होगा और पार्किंग की क्या व्यवस्था होगी, इसकी जानकारी भी दी गई। जनवरी २०१७ में प्रकाशोत्सव का आयोजन होना है।