दरभंगा। बिहार में अब स्नातक छात्रों की सालभर की पढ़ाई मात्र दो महिने में ही पूरी करा दी जाएगी। बीआरए बिहार विवि में सत्र 2014-17 के स्नातक छात्रों को दो महीने में ही पार्ट टू का कोर्स पूरा करना होगा। पार्ट-1 की परीक्षा के बाद 28 जनवरी से पार्ट-2 की कक्षा शुरू हो चुकी है।
अब परीक्षा का संभावित महीना भी घोषित कर दिया गया है। प्रॉक्टर सतीश कुमार राय ने बताया कि अप्रैल में पार्ट-2 की परीक्षा ले ली जाएगी। इससे सत्र सुधारने में मदद मिलेगी। इन दो महीनों में छात्रों का कोर्स पूरा कर लिया जाएगा।