दतिया

Accident : ‘टोल टैक्स’ बचाने के लिए संकरे पुल से निकला लोडिंग वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बच्चों समेत 5 की मौत

-दतिया के बुहारा गांव के करीब घटना-45 लोग सवार थे, 9 गंभीर घायल

2 min read
Jun 29, 2023
Accident

दतिया। शादी में जा रहे परिजन और परिचितों से भरा लोडिंग वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लोडिंग चालक ने टोल टैक्स बचाने के लिए हाइवे छोड़कर बुहारा गांव के संकरे पुल से वाहन को निकाला, लेकिन वह गहरे नाले में पलट गया। इस हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह पांच बजे दतिया के बुहारा गांव के पास हुआ। सवारियों ने बताया कि लोडिंग वाहन को नाले के पास बने रपटे से निकालते समय वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान घायल सवारियों को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें 9 की हालत गंभीर है। चार को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

डेढ़ घंटे रेस्क्यू के बाद निकले शव

बुधवार की अलसुबह हुई घटना के बाद सूचना मिलने पर कलेक्टर संजय कुमार पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कराया गया। करीब ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद शवों को पानी से निकाला जा सका। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में दुल्हन बनने जा रही पूजा की दादी पांचों बाई( 70), ममेरा भाई प्रशांत (18) पुत्र राधाचरण निवासी बिल्हैटी , कौरव (3)पुत्र भारत खटीक व यीशु (5) पुत्र भारत निवासीगण इंदरगढ़ व गुंजन पुत्री दिलीप निवासी बानमोर( मुरैना) की मौत हो गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है ।

बेटी की शादी में रिश्तेदारों के साथ जतारा जा रहे थे

बिल्हैटी (ग्वालियर) गांव निवासी मोहन खटीक की बेटी पूजा (20) की शादी टीकमगढ़ के जतारा गांव में तय हुई थी। शादी के लिए अपने रिश्तेदारों और परिचितो ंको ले जाने के लिए उन्होंने लोडिंग वाहन किराए पर लिया था। सभी लोडिंग में सवांर होकर निकले थे, लेकिन सुबह पांच बजे यह हादसा हो गया। हादसे के बाद शाम को शादी समारोह सादगी से मंदिर में संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री ने की4-4 लाख मदद की घोषणा

हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने शोक जताया है। शासन ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है।

Published on:
29 Jun 2023 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर