वर्षो से नहीं हो सका सुधार, छात्रा ने की कलेक्टर से शिकायत
छात्रा के जाति प्रमाण पत्र में परिहार की जगह लिख दिया अहिरवार
दतिया। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत कलेक्टर संजय कुमार एरई और घूघसी गांव में पहुंचे। एक छात्रा ने शिकायत की जिम्मेदारों ने जाति प्रमाण पत्र में गलती करते हुए परिहार की जगह अहिरवार कर दिया। उसे सुधारने में कोई रुचि नहीं ले रहा। इसके अलावा अन्य कई शिकायतें चौपाल में मिलीं।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत इन दिनों शिविरों का आयोजन चल रहा है। अधिकारी भी गांव- गांव जाकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर संजय कुमार और जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ धनंजय मिश्रा गुरुवार को दतिया जनपद के एरई व घूघसी गांव में पहुंचे। चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। दसवीं की छात्रा शिवानी परिहार ने शिकायत की कि उसका जाति प्रमाण पत्र में जाति गलत लिख दी।ठीक कराने के लिए आवेदन दिया लेकिन सुधार नहीं हो सका। इसके अलावा दोनों गांव के लोगों ने शिकायत की कि उन्हें वक्त पर राशन नहीं मिलता ।राशन विक्रेता घर-घर जाकर अंगूठा लगवा लेते हैं।अनियमितता का माहौल है। इसके अलावा गांव के लोगों ने शिकायत की कि शिक्षिका श्रद्धा स्कूल नहीं आती बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही।
कई अन्य शिकायतें आईं।उनका निराकरण किया। जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में भी शिकायती आवेदन आए।