8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वालों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आप नेता को किया नजरबंद  

2 min read
Google source verification
काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वालों को किया गिरफ्तार

काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वालों को किया गिरफ्तार

काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वालों को किया गिरफ्तार

दतिया। सीएम के दतिया आगमन पर पटवारी भर्ती घोटाले के विरोध में एनएसयूआई व युवा कांग्रेस ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की लेकिन उन्हें रास्ते में ही दबोच लिया।न्कई पदाधिकारियों ने गिरफ्तारी दी। वहीं पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता संजय दुबे को नजर बंद किया है।

एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता 3 घंटे कोतवाली में रखा। बाद पुलिस ने छोड़ा।गिरफ्तारी देने वालों में जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस विष्णु प्रताप सिंह गुर्जर, अध्यक्ष एनएसयूआई ऋषभ गुर्जर , अंशुल मिश्रा, शिवराज यादव, कृष्ण यादव, अमन सिंह जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस समेत अन्य को कोतावाली में बैठाए रखा।

पुलिस ने आप नेता को किया नजरबंद
इंदरगढ़। पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता संजय दुबे को नजर बंद किया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार 22 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सेंवढ़ा आ रहे हैं। वह सेंवढ़ा में लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सिंध नदी पर नवीन पुल निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के सेंवढ़ा प्रवास के दौरान आप नेता संजय दुबे ने सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की घोषणा की थी। आप नेता द्वारा की गई इस घोषणा के बाद प्रशासन हरकत में आया और सोमवार को आप नेता संजय दुबे को उन्हीं के घर पर नजरबंद कर लिया।

मुख्यमंत्री के सेंवढ़ा प्रवास के दौरान आप नेता संजय दुबे ने सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की घोषणा की थी। आप नेता द्वारा की गई इस घोषणा के बाद प्रशासन हरकत में आया और सोमवार को आप नेता संजय दुबे को उन्हीं के घर पर नजरबंद कर लिया।