दतिया

कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति रहें संवेदनशील: डॉ. मिश्रा

संत रविदास सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित  

2 min read
Jun 26, 2023
कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति रहें संवेदनशील: डॉ. मिश्रा

कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति रहें संवेदनशील: डॉ. मिश्रा
दतिया। समाज में जो लोग अच्छा कार्य करें उन्हें आवश्यक रूप से सम्मान दें तथा समाज में कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति संवेदनशील रहें। उक्त विचार गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को सेंवढ़ा चुंगी वायपास रोड़ अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 3 में आयोजित संत रविदास सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि व्यक्त किए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री डॉ. मिश्रा ने 10 लाख रूपए की लागत से बनने वाले संत रविदास सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने समाज को जात-पात से ऊपर उठने के लिए प्रेरित किया। उन्हें याद करना समाज और मानव के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महापुरूषों के जीवन चरित्र से जो प्रेरणा मिलती है वह एक दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे जीवन के लिए होती है। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजकों के द्वारा मंत्री डॉ. मिश्रा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मनोज अहिरवार, कोमल अहिरवार, सुरेन्द्र अहिरवार, जगदीश अहिरवार समेत समाज के लोग एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

हरी झण्डी दिखाकर रथ को किया रवाना

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को रोटरी क्लब दतिया द्वारा गोद ली गई दो आंगनबाडिय़ों का स्मार्ट आंगनबाड़ी के रूप में शुभारंभ किया। वहीं मंत्री डॉ. मिश्रा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रथ को हरी झण्डी दिखाकर जिले में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

नगरवासियों की सुनी समस्याएं

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को शहर के वार्ड क्रमांक 15,16 एवं 18 में पहुंचकर वार्ड का भ्रमण किया। इस दौरान वार्डवासियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्या निराकरण को लेकर निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ उन्होंने लाड़़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में आई एक हजार रूपए की राशि के बारे में जानकाली ली। उन्होंने कहा कि ऐसी लाड़ली बहना जिनका किसी कारण से नाम छूट गया है वह चिंता न करें उनको योजना के तहत आवेदन पूर्ण कराकर लाभान्वित किया जाएगा।

Published on:
26 Jun 2023 12:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर