दतिया

स्वरोजगार योजनाओं में 97 हितग्राहियों को किया लाभान्वित

रोजगार दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित  

less than 1 minute read
May 26, 2023
स्वरोजगार योजनाओं में 97 हितग्राहियों को किया लाभान्वित

स्वरोजगार योजनाओं में 97 हितग्राहियों को किया लाभान्वित
दतिया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दतिया के द्वारा आयुक्त मप्र सूक्ष्म लघु एवं मध्य उद्यम विभाग भोपाल एवं कलेक्टर दतिया के निर्देश पर न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न विभागों एवं वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान की। वहीं स्वरोजगार योजनाओं में लाभान्वित 97 हितग्राहियों को 234.65 लाख के स्वीकृति एवं ऋण वितरण के पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, प्रभारी अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला परियोजना समन्वयक, एनआरएलएम, जिला परियोजना समन्वयक, एनयूएलएम एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं से अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर स्वयं एवं अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दतिया के सहायक प्रबंधक संजय सिंह सोलंकी ने किया।

Published on:
26 May 2023 12:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर