scriptकेंद्र ने राजस्थान को किया BIRD FLU से बचने के लिए आगाह, कहा- ‘हो जाएं ALERT’ | central government alerted rajasthan state governments to take precautionary action for Bird Flu | Patrika News
जयपुर

केंद्र ने राजस्थान को किया BIRD FLU से बचने के लिए आगाह, कहा- ‘हो जाएं ALERT’

दिल्ली के चिड़ियाघर में मंगलवार को 8 प्रवासी पक्षियों के बर्ड फ्लू से मर जाने के बाद इसे बंद कर दिया गया था और सभी एहतियात कदम उठाये गए थे । इन पक्षियों में एच-5 वायरस की पुष्टि हुई थी।

जयपुरOct 21, 2016 / 04:15 pm

Nakul Devarshi

दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से प्रवासी पक्षियों की मौत के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को सावचेत रहने की हिदायत दी है। इस बाबत पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर सतर्कता और निगरानी बनाये रखने को कहा है।
जानकारी के मुताबिक़ पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने राजस्थान के साथ ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्रियों से भी ऐसा ही पत्राचार किया है।राय ने इन तीनों राज्यों के पशुधन मंत्रियों को लिखे पत्र में कहा, ” यह देखा गया है कि प्रवासी पक्षियों का इन क्षेत्रों से बराबर आना-जाना बना रहता है। यह राज्य दिल्ली से जुड़े हुए हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि संबंधित घटना के संबंध में अधिकारियों को सतर्क कर दें और इस मसले पर बराबर निगरानी रखने के आवश्यक निर्देश दें।”
दरअसल, दिल्ली के चिड़ियाघर में मंगलवार को 8 प्रवासी पक्षियों के बर्ड फ्लू से मर जाने के बाद इसे बंद कर दिया गया था और सभी एहतियात कदम उठाये गए थे । इन पक्षियों में एच-5 वायरस की पुष्टि हुई थी। 

Home / Jaipur / केंद्र ने राजस्थान को किया BIRD FLU से बचने के लिए आगाह, कहा- ‘हो जाएं ALERT’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो