जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं को गणवेश वितरण की स्थिति ठीक नहीं
रंग - बिरंगे कपड़ों में स्कूल जा रहे बच्चे, 240 स्कूलों में ही बंट पाई गणवेश
दतिया। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को गणवेश का इंतजार है। जिले में पिछले दो सालों से गणवेश वितरण की स्थिति अच्छी नहीं है। इस साल भी स्कूल खुले एक माह से अधिक हो गया है लेकिन बच्चों को गणवेश का इंतजार है। अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने से बच्चे घरेलू रंग - बिरंगे कपड़ों में स्कूल पहुंच रहे हैं।
शासन सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को गणवेश उपलब्ध कराता है। गण्वेश सिलाई का काम आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूहों से कराया जाता है। इसका उद्देश्य समूहों को भी स्वरोजगार उपलब्ध करा कर आत्मनिर्भर बनाना है। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर पा रही है। कोरोना के बाद से ही गणवेश की स्थिति अच्छी नहीं है। पिछले दो सालों में भी स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चों को गणवेश नहीं मिल पाई। गणवेश वितरण की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारी गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं।
240 स्कूलों में बंट पाई गणवेश
जिले के तीनों तहसीलों में प्रायमरी एवं मिडिल के 883 स्कूल हैं। इन 883 स्कूलों में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं को गणवेश का वितरण किया जाना है जबकि स्थिति यह है कि मात्र 240 स्कूलों में ही गणवेश का वितरण हो पाया है।
पांच - आठ के बच्चों को नहीं देना है
ड्रेस इस बार कक्षा पांच एवं आठ के बच्चों को गणवेश नहीं दी जाना चाहिए। शासन ने कक्षा पांच एवं आठ के बच्चों के खातों में राशि भेजी है। शासन ने छात्र - छात्राओं के खातें में 600 रुपए भेजे हैं ताकि लड़के दो जोड़ी पेंट शर्ट व लड़कियां स्कर्ट व शर्ट के साथ उसके ऊपर पहनने वाली कोटी बनवा सकें।
एक माह हो चुका है स्कूल खुले
प्रदेश के साथ जिले में 01 जून को प्रायमरी और 16 जून को मिडिल स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जा चुका है। लेकिन गर्मी की बजह से एक जुलाई से प्रायमरी और 20 जुलाई से नियमित रूप से स्कूल खुल रहे हैं।
जिले में 70 प्रतिशत स्कूलों में गण्वेश वितरण के बारे में पता चला है। अगर आप बता रहे हैं कि स्कूलों में गणवेश वितरण की स्थिति ठीक नहीं है तो पता करता हूं कि गणवेश वितरण में देरी क्यों हो रही है। जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
कमलेश भार्गव सीईओ जिला पंचायत
जिले में गणवेश वितरण की स्थिति
तहसील स्कूल ड्रेस संख्या
भांडेर 49 8710
दतिया 104 17940
सेंवढ़ा 87 12550
जिले में अब तक तैयार हुई गणवेश
तहसील स्कूलों की संख्या गणवेश का लक्ष्य तैयार गणवेश
भांडेर 185 21470 16033
दतिया 416 46122 28605
सेंवढ़ा 282 33072 18528