ग्राम मैथाना पहूंज निवासी परशुराम दोहरे की 15 वर्षीय पुत्री रानी मंगलवार दोपहर बकरियां चराने गई हुई थी। तभी उसने संदिग्ध परिस्थतियों में गांव के हार में बिरिया के पेड पर फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, इससे उसकी मौत हो गई। तभी घटना की सूचना मृतका के पिता परशुराम ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर भाण्डेर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने आत्महत्या क्योंकि कि फिलहाल इसका पता नहीं लग सका है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है। जिसकी विवेचना के पश्चात् ही कुछ पता लग सकेगा।