दतिया

दतिया के छात्रों का बजा प्रदेश में डंका, मैरिट में बनाई जगह

जिले का हायरसैकेंड्री का कुल परीक्षा परिणाम 46.89 एवं हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 50.34 प्रतिशत रहा  

3 min read
May 26, 2023
दतिया के छात्रों का बजा प्रदेश में डंका, मैरिट में बनाई जगह

दतिया के छात्रों का बजा प्रदेश में डंका, मैरिट में बनाई जगह
दतिया। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरूवार को हाईस्कूल एवं हायरसैकेंड्री का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। हालांकि पिछले साल की तुलना में परीक्षा परिणाम में गिरावट दर्ज की गई है। जिले का हायरसैकेंड्री का कुल परीक्षा परिणाम 46.69 एवं हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 50.34 प्रतिशत रहा है। जबकि गत वर्ष हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 59.59 एवं हायरसैकेंड्री का परीक्षा परिणाम 74.62 प्रतिशत रहा था।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में इस बार जिले के छात्र - छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रदेश की हाईस्कूल की प्रावीण्य(मैरिट)सूची मेंं चार छात्र - छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है। मैरिट सूची में जिला मुख्यालय के अलावा इस बार कस्बाई और ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र - छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों के छात्रों ने भी प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है।

नीट की तैयारी करेंगी वैष्णवीप्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली सेंवढ़ा की वैष्णवी गुप्ता का कहना है कि उन्होने स्कूल के अलावा कोचिंग या ट्यूशन का सहारा न लेकर घर पर ही छह से आठ घंटे पढ़ाई की। इस दौरान माता - पिता का भरपूर सहयोग मिला। वैष्णवी ने बताया कि उन्होने इस दौरान मोबाइल से दूरी बना कर रखी। वैष्णवी का कहना है कि जीवन में लक्ष्य पाते हुए कार्य करना चाहिए ताकि भटकाव न हो। वैष्णवी की इच्छा नीट की तैयारी करनी की है।

सिविल सेवा में जाएंगी मुस्कान

प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान राजपूत सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। मुस्कान का कहना है कि स्कूल व कोचिंग के टीचर्स ने उनका पूरा सपोर्ट किया और मेरे पेरेंट्स ने मुझे हिम्मत दी। मुस्कान के अनुसार उसके माता - पिता की इच्छा है कि मैं सिविल सेवा में जाऊं और मैं अपने पेरेंट्स का यह सपना जरूर पूरी करूंगी

हिमांशी बोली डॉक्टर बनूंगी

हाईस्कूल की प्रदेश की प्रावीण्य सूची में नौवीं रैंक हासिल करने वाली हिमांशी धाकड़ ने अपनी सफलता का श्रेय माता - पिता और टीचर्स को दिया है। हितांशी का कहना है कि माता - पिता और टीचर्स के सपोर्ट की बजह से ही उन्हें यह सफलता मिली है। हिमांशी का कहना है कि वह नीट की तैयारी कर डॉक्टर बनना चाहती

रिया को बनना है डॉक्टर

प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली रिया साहू ने अपनी सफलता का श्रेय टीचर्स को दिया है। उन्होने कहा कि टीचर्स ने मेरा एक - एक टॉपिक क्लियर कराया। रिया ने बताया कि उनके माता - पिता की इच्छा है कि मैं डॉक्टर बनूूं और मैं डॉक्टर बन कर अपने माता - पिता का सपना जरूर पूरा करूंगी

गणित में सौ में से सौ अंक हासिल कर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले शिवम बघेल की इच्छा भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की है। उन्होने कहा कि वह आईएएस बन कर सिविल सेवा में जाएंगे। शिवम के पिता आर्मी में पदस्थ हैं। शिवम की इस सफलता से घर में खुशी का माहौल है।

यूपीएससी की तैयारी करेंगे यश

कस्बा उनाव निवासी यश सूर्यन का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वह टॉप जरूर करेंगे। इसके लिए उन्होने परीक्षा के दौरान 8 - 9 नौ घंटे तक पढ़ाई की। यश का संदेश है कि स्कूल - कोचिंग के अलावा सेल्फ स्टडी भी करना चाहिए। शिवम की इच्छा यूपीएससी की तैयारी करने की है।

भांसड़ा खुर्द गांव के निवासी आशीष रावत प्रदेश की मैरिट में नौवां स्थान हासिल करने के बाद उत्साहित हैं। आशीष के पिता खेती करते हैं। आशीष अपनी इस सफलता का श्रेय घरवालों तथा स्कूल के शिक्षकों को देते हैं। आशीष का कहना है कि उसका लक्ष्य सिविल सर्विस में जाने का है।

Published on:
26 May 2023 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर