31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी के धर्मवीर और मुरैना के जोगिंदर की कुश्ती रही बराबर

नेकोरा में आयोजित मेले में हुई पुरुष व महिला कुश्तियां

less than 1 minute read
Google source verification
झांसी के धर्मवीर और मुरैना के जोगिंदर की कुश्ती रही बराबर

दंगल के आयोजन में पहलवानों के बीच हुई कुश्ती को देखने उमड़ा जनसैलाब।

दतिया. मकर संक्रांति पर बुधवार को आयोजित मेले में फाग, गोटों के अलावा अन्य कार्यक्रम भी हुए। दंगल में यूं तो आधा सैकड़ा से ज्यादा कुश्तियां हुईं, लेकिन पहली बड़ी कुश्ती झांसी के धर्मवीर सिंह व मुरैना के जोगिंदर सिंह के बीच हुई। इसमें दोनों बराबरी पर रहे। दोनों को 19 हजार की राशि में से आधी-आधी बांटी। इतना ही नहीं दूसरी बड़ी कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। इसमें झांसी के कर्मवीर पहलवान व मथुरा के नरेश सिंह ने दांव आजमाए थे। तीसरी कुश्ती पवन मिश्रा व संतराम के बीच हुई। इसमें पवन मिश्रा ने संतराम को पटखनी दी। विजेता को आठ हजार व हारे हुए पहलवान को चार हजार रुपए दिए। दिल्ली की महिला पहलवान रिया का मुकाबला लेदा गांव के सुरेन्द्र रावत से हुआ। सुरेन्द्र विजयी हुआ। दूसरी कुश्ती दिल्ली की पहलवान नेहा व भासड़ा निवासी साधु रावत के बीच हुई। इसमें साधु विजयी रहे। दोनों विजेताओं में से प्रत्येक के चार हजार एक सौ व हारी हुई पहलवानों को दो हजार एक सौ रुपए मिले। इस दौरान फाग व गोटों का भी आयोजन किया गया। खमेरा के ज्ञानसिंह पाल खमेरा गोटों में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि फागों में जगदीश रावत ने पहला स्थान हासिल किया गया। भजन-कीर्तन में रमेश सिंह जहरीला एवं माखन सिंह रावत भांसड़ा कला को दिया गया। मेला आयोजन समिति में केशव सिंह रावत (खुंदावली), बंटी रावत (सड़), राकेश रावत (भांसड़ा) व महेन्द्र सिंह रावत (भांसड़ा) शामिल रहे।

Story Loader