अवैध खनन व परिवहन पर विराम लगाए जाने गोराघाट वन विभाग की कार्रवाई
अवैध खनन रोकने रास्ते में खुदवाई खंती
दतिया। गोराघाट वन विभाग के द्वारा अवैध खनन व परिवहन पर विराम लगाए जाने को लेकर गोराघाट वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नदी जाने वाले रास्ते पर जेसीबी मशीन से खंती खुदवाई गई। जिससे वाहनों का आवागमन न हो सके।
वनमंडलाधिकारी प्रियांशी राठौर के निर्देशन में एवं उप वनमंडलाधिकारी प्रीति शाक्य के मार्गदर्शन में गोराघाट रेंजर आमिर खान ने वन विभाग की टीम के साथ वन क्षेत्र घूघसी के शंकर घाट पर जाने वाले रास्ते में जगह-जगह जेसीबी से खंती खुदवाई गई। ताकि नदी के घाट तक कोई वाहन न पहुंच सके और रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर विराम लग सके। बताया गया है कि वन विभाग को घूघसी के शंकर घाट के रास्ते से प्रतिदिन रेत खनन और परिवहन की सूचना मिल रही थी। सूचना को संज्ञान में लेते हुए रेंजर आमिर खान ने स्टाफ के साथ मिलकर जेसीबी की मदद से रास्ते में जगह-जगह खंती खुदवारकर रास्ता ब्लॉक किया गया। ताकि रेत खनन एवं परिवहन वाहन से न हो सके।