दतिया

सोनागिर मत जाईओ सेठानी घर को वन हो जाएगो……

सोनागिर मेले के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने चंद्रप्रभु का अभिषेक एवं पूजा अर्चना की, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए  

less than 1 minute read
Mar 11, 2023
सोनागिर मत जाईओ सेठानी घर को वन हो जाएगो......

सोनागिर मत जाईओ सेठानी घर को वन हो जाएगो......
दतिया। जैन तीर्थ स्थल सोनागिर में चल रहे मेले के चौथे दिन शुक्रवार को काफी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालुओं ने भगवान चंद्रप्रभु का अभिषेक और शांतिधारा में भाग लिया। अभिषेक के साथ पूजा, अर्चना पाठ के धार्मिक कार्यक्रम हुए। मंदिरों से रथयात्रा निकाली गई व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्श कलम ने बताया कि जैन समाज के श्रद्धालुओं ने केसरिया वस्त्र धारण कर भगवान चंद्रप्रभु का अभिषेक मंत्र उच्चारण के साथ किया। भगवान चंद्रप्रभु की आरती दीपों से श्रद्धालुओ द्वारा भक्तिभाव के साथ की गई। शाम को श्रद्धालुओंं ने भगवान चंद्र प्रभु के आंगन में ढोलक और मजीरों के साथ भजन के साथ नृत्य किया और दीपों से महाआरती भी की गई। दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर कमेटी के महामंत्री बालचन्द्र जैन ने बताया कि सोनागिर का बार्षिक मेला का आयोजन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से चैत्र कृष्ण पंचमी तक किया जाता है। सिद्धक्षेत्र सोनागिर में जैन मुनि नंग कुमार एवं अनंग कुमार ने मोक्ष प्राप्त किया था। इसी के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय बार्षिक मेलर आयोजित किया जाता है।

दिल्ली के कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

मेले में आए दिल्ली मनोज पार्टी के नृत्य कलाकारो द्वारा चंद्रपुरा के गांव में बुला ले रासिया में तो चन्दरपुर जाऊंगी, सोनागिर ले चलो मुझे चंद्र बाबा के दर्शनों के लिए, आया सोनागिर का मेल मुझे लगे प्यार प्यार, सोनागिर मत जाईओ सेठानी घर को वन हो जाएगो, .होली खेले मुनिराज अकेले वन में, डोली ले चल सोनागिर की पहाडी पर दर्शनो को, होली पर लगा देखो सोनागिर में मेला... जैसे भजनो पर और राजस्थानी घूमर नृत्य से सभागार मे बैठे लोगो को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

Published on:
11 Mar 2023 11:10 am
Also Read
View All

अगली खबर