जिला वनमंडलाधिकारी के निर्देश पर सेंवढ़ा वन क्षेत्राधिकारी ने रास्तों पर खुदवाए गड्डे
वन सीमा में रेत खनन व परिवहन रोकने खुदवाई खंतियां
दतिया। वन सीमा में अवैध रूप से होने वाले अवैध रेत के उत्खनन व परिवहन को रोकनेे के लिए वन विभाग द्वारा नदी के रास्ते में खंतियां खुदवाई गई हैं। विभाग द्वारा मरसैनी व धौर्रा के रास्तों में खंतियां खुदवाई गई हैं।
वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि वनमंडलाधिकारी प्रियांशी सिंह राठौर द्वारा वन सीमा में अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान जानकारी मिल रही थी कि ग्राम मरसैनी व धौर्रा की राजस्व सीमा में रेत का परिवहन करने के साथ वन क्षेत्र की सीमा से परिवहन हो रहा है। इस सूचना पर वन कर्मचारियों के साथ वन क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ पहुंच कर जेसीबी से गड्डे खुदवाए गए। गुर्जर ने कहा कि वन क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होने अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों को चेतावनी दी है कि यदि वह विभाग द्वारा खुदवाए गए गड्डों को कोई पाटने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुर्जर ने बताया कि समय - समय पर वन मार्ग से नदी की ओर जाने वाले रास्तों की जांच की जाएगी ताकि अवैध खनन पर लगाम लग सके।