अनामिका वर्तमान में आईसीयू इंचार्ज के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं
मरीजों की सेवा करते हुए बीमार हुई, ठीक होकर फिर सेवा में जुटीं
दतिया। कोरोना जैसी महामारी में जब लोग घरों से निकलने में डर रहे थे उस समय डॉक्टरों के साथ नर्सों ने भी अहम भूमिका निभाई। जिले में भी नर्सिंग स्टाफ की भूमिका अहम रही। इनमें से एक प्रमुख नाम है अनामिका मौर्य का। अनामिका वर्तमान में आईसीयू इंचार्ज के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं।
जिला चिकित्सालय में पदस्थ अनामिका मौर्य कोविड के दौरान अपने सेवाभाव को लेकर काफी चर्चा में रहीं। उन्होने कोविड के दौरान लगातार पहले चरण से नर्सिंग हेड के रूप में दिन - रात अपनी सेवा देती रहीं। बाद में दूसरे चरण में भी सेवाएं देते खुद कोविड पॉजीटिव हो गईं। कोविड पॉजीटिव होने के साथ उनके फेंफड़ों में भी संक्रमण हो गया। इसके बाद भी उन्होने हार नहीं मानी। अनामिका के अनुसार वह मात्र एक सप्ताह सेल्फ आइसोलेट रहीं। सात दिन में स्वास्थ्य लाभ मिलने के बाद वापस उन्होने मेटरनिटी विंग में अपनी सेवाएं देते हुए प्रसूताओं का ख्याल रखा।
अनामिका सेवाभाव की बजह से इन दिनों आईसीयू की इंचार्ज हैं।
अनामिका मौर्य ने कोविड के दौरान लगातार अपनी उत्कृष्ट सेवाए दीं। कोविड पॉजीटिव होने की बजह से आइसोलेट होने के बाद फिर वापस ड्यूटी पर आईं। कोविड में उनकी सेवा सराहनीय रही
डॉ के सी राठौर सिविल सर्जन