दतिया

लोधी बोले-हमसे माफी भी मंगवाई और पार्टी से भी निकाला

संविधान बचाओ मंच के तत्वावधान में आयोजित हुई जागृति सभा Lodhi said – apologized to us and also expelled from the party, news in hindi, mp news, datia news

less than 1 minute read
Feb 11, 2023
लोधी बोले-हमसे माफी भी मंगवाई और पार्टी से भी निकाला

इंदरगढ़. संविधान बचाओ मंच संगठन के तत्वावधान में संत रविदास जी जयंती के उपलक्ष्य में नगर के दतिया रोड स्थित अस्थाई बस स्टैण्ड ग्राउण्ड पर राजनीतिक जागृति सभा हुई। इस सभा में पूर्व भाजपा नेता प्रीतम लोधी का दर्द छलक गया। उन्होंने कहा कि मैं जाति के आधार पर छोटा या कमजोर समझने वालों को सबक सिखाने निकला हूं और आगामी विधानसभा चुनावों में पिछड़ों को न्याय दिलाकर रहूंगा।

लोधी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि समाज सभी वर्गों को मिलकर बना है। सवर्ण बड़े भाई है और एससी एसटी दो छोटे जुड़वा भाई। छोटे भाइयों ने बड़े भाइयों का पीढ़ी दर पीढ़ी सम्मान किया और सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन बदले में हमें मारा और रोने भी नहीं दिया। लोधी ने कहा कि अब समय आ गया है एक हो जाओ। हम एक हो गए तो यह बड़े भाई छोटे भाइयों के सामने गिडगिडाते नजर आएंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती उपस्थित रहे। अध्यक्षता संविधान बचाओ मंच के राष्ट्रीय संयोजक दामोदर ङ्क्षसह यादव ने की। लोधी ने कहा कि देश-प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की संख्या 60 प्रतिशत है, लेकिन हमारी राजनैतिक भागीदारी 20 प्रतिशत भी नहीं है। अगर में अपनी संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी लेना है तो एकजुट होना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संविधान बचाओ मंच के राष्ट्रीय संयोजक दामोदर ङ्क्षसह यादव ने कहा कि भाजपा शासन में जमकर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। हम लोगों का शोषण एवं उपेक्षा की जा रही है। इसलिए अब समय आ गया है सभी एकजुट हो जाए। वहीं पूर्व विधायक भारती ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें महान बताया।

Published on:
11 Feb 2023 06:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर