दतिया

हत्या के मामले में जमानत पर आया व्यक्ति हथियार समेत गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है  

less than 1 minute read
Mar 19, 2023
हत्या के मामले में जमानत पर आया व्यक्ति हथियार समेत गिरफ्तार

हत्या के मामले में जमानत पर आया व्यक्ति हथियार समेत गिरफ्तार

दतिया। उनाव थाना पुलिस ने जरिए मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोविंदगढ़ में रज्जू की कुइया के पास जंगल में संदिग्ध परिस्थतियों में वारदात करने की नीयत से घूम रहे हत्या के मामले में जमानत पर जेल से आए व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

उनाव थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि शनिवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिलती थी कि ग्राम गोविंदगढ़ में हाल ही में न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहार हत्या का अपराधी अवैध हथियार लेकर गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से घूम रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम के साथ ग्राम गोविंदगढ़ में रज्जू की कुइया के पास जंगल से भूरे पुत्र भागीरथ पाल निवासी ग्राम गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि उक्त आरोपी हाल में ही हत्या एवं मारपीट जैसे अपराध से जेल से जमानत पर था। जिसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक बिना लायसेंसी 315 बोर की अधिया व दो जिंदा राउण्ड जब्त किए है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी समेत प्रआ. मनोज अंब, प्रमोद यादव, आर. अनिल असैंया, मुनेश बघेल, लोकेन्द्र यादव, अखिलेश रजक शामिल रहे।

Published on:
19 Mar 2023 12:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर