29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिट्टी परीक्षण के लिए नमूना लेने की बताई विधि

कृषि विज्ञान केन्द्र व स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में मृदा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन  

less than 1 minute read
Google source verification
मिट्टी परीक्षण के लिए नमूना लेने की बताई विधि

मिट्टी परीक्षण के लिए नमूना लेने की बताई विधि

मिट्टी परीक्षण के लिए नमूना लेने की बताई विधि
दतिया। कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सेंमई में किसानों को जागरूक करने के लिए मृदा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गया।

शिविर के अवसर पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मृदा विशेषज्ञ एसके सिंह द्वारा किसानों को मिट्टी का नमूना लेना, क्या तैयारी करनी है, इससे होने वाले लाभों आदि के बारे में विस्तार से बताया। वहीं वैज्ञानिक डॉ. राजीव कुमार चौहान ने मिट्टी में कौन-कौन से तत्व पाए जाते है, उन तत्वों का मिट्टी में होना कितना उपयोगी है, गहरी जुताई के लाभ और नमूना एकत्रित करने का तरीका, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही मिट्टी का नमूना लेने के लिए खेत में जाकर एक डेमो भी दिया। जिससे किसानों ने स्वयं वहां पर देखा कि किस प्रकार से मिट्टी का नमूना लिया जा सकता है और उसे कृषि विज्ञान केन्द्र पर भोजना होता है। ताकि प्रत्येक किसान स्वास्थ्य मृदा कार्ड बन सके, किसान जान सके कि कौन सी फसल बोने से अधिक लाभ प्राप्त कर सके। शिविर का संचालन बलवीर पांचाल ने एवं आभार स्वदेश नवांकुर संस्था के पीयूष राय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सरपंच धर्मेन्द्र दांगी, अरविंद दांगी, वीरसिंह दांगी, घनश्याम दांगी, बलवीर पांचाल, केशवदास पांचाल, अशोक कुमार शाक्य, केशविंद कुशवाहा, रामकिशुन प्रजापति, चंदू, मनीराम, भगवानदास, बहादुर, बलवीर दांगी, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सरपंच धर्मेन्द्र दांगी, अरविंद दांगी, वीरसिंह दांगी, घनश्याम दांगी, बलवीर पांचाल, केशवदास पांचाल, अशोक कुमार शाक्य, केशविंद कुशवाहा, रामकिशुन प्रजापति, चंदू, मनीराम, भगवानदास, बहादुर, बलवीर दांगी, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।