सात दिवसीय आवासीय शिविर प्रारंभ
छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा के लिए किया अभिप्रेरित
इंदरगढ़। शासकीय महाविद्यालय इंदरगढ़ के एनएसएस इकाई द्वारा शासकीय प्राथमिक पाठशाला ग्राम कुठोंदा में सात दिवसीय आवासीय शिविर प्रारंभ किया गया। शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निलय गोस्वामी ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुधौलिया ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा के लिए अभिप्रेरित किया। कार्यक्रम के अवसर पर आत्म रक्षा प्रशिक्षण में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी राघवेन्द्र सिंह यादव ने एवं आभार एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मुकेश मौर्य ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सात दिवसीय शिविर की बताई कार्ययोजना
सात दिवसीय आवासीय शिविर के प्रारंभ अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. निलय गोस्वामी ने शिविर के दौरान सात दिवसों में किए जाने वाले सात दिवसीय कार्यो की योजना बताई। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान लोगों को नशा के प्रति जागरूक किए जाने के साथ ही साफ-सफाई की जाएगी।