दतिया

नर्सों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, धरना दिया, ज्ञापन सौंपा

10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सों ने नर्सिंग ऑफीसर एसोसिएशन के बैनर शुरू की हड़ताल  

2 min read
Jul 11, 2023
नर्सों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, धरना दिया, ज्ञापन सौंपा

नर्सों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, धरना दिया, ज्ञापन सौंपा
दतिया। अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सों ने नर्सिंग ऑफीसर एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। पहले दिन नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में धरना दिया तथा कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

नर्सिंग एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष रीना अहिरवार ने बताया कि नर्सों द्वारा एसोसिएशन के बैनर तले नर्सिंग ऑफिसर्स सेकेंड ग्रेड पे, नाइट एलाउंस, नर्सिंग स्टूडेंट का स्टाइपेड तीन हजार से बढ़ाकर आठ हजार किए जाने, नर्सिंग ट्यूटर का ग्रेड पे और पद सृजित करने, 2018 के भर्ती नियमों में संसोधन करने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस बार एसोसिएशन आरपार की लड़ाई का मन बना चुका है। एसोसिएशन को अपनी मांगों के संबंध में सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

संविदा नर्सों व जीएनएम छात्राओं की लगाई ड्यूटी

नर्सों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की बजह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हों इसके लिए संविदा नर्सों, जीएनएम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं एनएचएम स्टाफ की ड्यूटी लगाई है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को डीन डॉ दिनेश उदैनिया के निर्देश पर मेडिकल अधीक्षक डॉ कृष्णा कुलदीप ने वार्ड, आईसीयू एवं अस्पताल के अन्य विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ समीर साठे, डॉ सचिन यादव, विजी अवस्थी आदि मौजूद रहे।

नर्सों के हड़ताल पर चले जाने की बजह से संविदा स्टाफ ्रकी ड्यूटी लगाई है। मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पहले दिन नर्सों की हड़ताल की बजह से स्वास्थ्य सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आई

डॉ दिनेश सिंह तोमर आरएमओ

28 संविदा नर्स हैं जिला चिकित्सालय में

143 स्थाई नर्स जिला चिकित्सालय में

130 जिला चिकित्सालय की नर्सें पहले दिन हड़ताल पर रहीं

140 स्थाई नर्स हैं मेडिकल कॉलेज में

60 मेडिकल कॉलेज की नर्सें पहले दिन हड़ताल में शामिल रहीं

Published on:
11 Jul 2023 12:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर