दतिया

पुलिस लेकर पहुंचे अधिकारी, एक दर्जन दुकानें की सील

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई

less than 1 minute read
Mar 22, 2021
बकायादार उपभोक्ता की दुकान को सील कराते अधिकारी।

दतिया. मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ शुरू की गई कुर्की की कार्रवाई निरंतर जारी है। सोमवार को कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस बल के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर एक दर्जन दुकानों को सील किया। जिन बकायादारों की संपत्ति को सील किया गया है अगर वह निर्धारित समय सीमा में बिल जमा नहीं करेंगे तो नीलामी की कार्रवाई होगी।वित्तीय वर्ष की समाप्ति की ओर है। इस दौरान बिजली कंपनी के अधिकारियों का प्रयास है कि बकायादार उपभोक्ताओं से ज्यादा से ज्यादा बिल की बकाया राशि बसूल की जाए। हालांकि कंपनी का फोकस एक लाख और उससे अधिक राशि के बकायादार उपभोक्ताओं पर ज्यादा है। सोमवार को बड़े बकायादारों से राशि बसूलने कंपनी के पदेन तहसीलदार पी एस बघेल तथा पदेन तहसीलदार सत्यम सिंह के नेतृत्व में उनाव रोड, हड़ापहाड़ आदि स्थानों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान प्रबंधक अभिषेक मिश्रा, सहायक प्रबंधक के सी यादव, सहायक प्रबंधक संदीप अग्रवाल के अलावा कंपनी के कर्मचारी तथा पुलिस बल मौजूद रहा।


इनकी दुकानें हुई सील

कंपनी के अधिकारियों द्वारा सोमवार को पुलिस के सहयोग से अशोक दांतरे फिल्टर प्लांट, जगदंबा पाठक बस स्टैंड, गणेशी दांगी उनाव रोड, बलवीर दांगी कृषि उपज मंडी एवं रविशंंकर मित्तल निवासी बस स्टैंड की दुकानों को सील किया गया।


मौके पर जमा कराए एक लाख

कंपनी के अधिकारियों द्वारा सोमवार को जिन उपभोक्ताओं की दुकानों को सील किया गया उन पर करीब 25 लाख रुपए की राशि बकाया है। अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान कुर्की से बचने के लिए उपभोक्ता रामजीशरण दांगी द्वारा मौके पर ही एक लाख रुपए की राशि जमा कराई गई।

Published on:
22 Mar 2021 11:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर