आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाए
दतिया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष मुकेश शर्मा व जिलाध्यक्ष अशोक पुरी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बीइओ एसके वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
बतादें कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघके प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के आव्हान पर मप्र के 52 जिलों में रविवार को प्रत्येक जिला स्तर पर क्रमोन्नति, पदोन्नति को लेकर रैली का आयोजन किया जाना था इसी उपलक्ष्य में दतिया में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के द्वारा अनामय आश्रम से बाइक रैली निकालकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गईहै कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाए, 12 और 24 वर्ष की सेवा अवधिपूर्ण कर चुके स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित क्रमोन्नति या समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए जाए, अध्यापक शिक्षक संवर्ग की आपसी वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाश कर उच्च पदों के लिएपात्रअध्यापक शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति का दिया जाए, विगत वर्षो में सेवानिवृत्त और दिवंगत अध्यापक शिक्षक के आश्रित परिवार के सदस्य को अन्य शासकीय कर्मचारियों की भांति ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए, अतिशेष अध्यापक शिक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर स्वैच्छिक आधार पर पदस्थापना की जाए, विगत वर्षो में दिवंगत अध्यापक शिक्षक के आश्रित परिवार के सदस्य के लंबित अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किएजाए, माह सितंबर 2022 में अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगो और समस्याओं के निराकरण के लिएकी गईहड़ताल के दौरान शामिल अध्यापक शिक्षक संवर्ग के विभागीय दण्ड समाप्त करते हुए रोके गए हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान किया जाए, 2006 और उसके बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के छठवें वेतनमान के निर्धारणमें हुई वेतन विसंगति में सुधार किया जाए, अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कोई भी विभागीय प्रशिक्षण सिर्फ कार्य दिवसों में ही रखा जाए। अध्यापक शिक्षक संघ के द्वारा उक्त मांगो के शीघ्र निराकरण करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में शेखर रावत, मनोज दुबे, हरप्रकाश पाण्डे, रघुराज सिंह यादव, प्रताप सेंगर, अनूप दिबोलिया, निलय दुबे, बृजकिशोर दुबे, फूल सिंह अहिरवार आदि शामिल रहे।