मप्र जन अभियान परिषद की समीक्षा बैठक आयोजित
एकात्म अभियान में संस्थाओं की रही विशेष भूमिका
दतिया। मप्र जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्थाओं के द्वारा वर्ष 2022-23 में जिले में किए गए प्रयासों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन मप्र जन अभियान परिषद कार्यालय के सभागार में किया गया।
बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में मप्र जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक सुशील बरूआ उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला समन्वयक मुनेन्द्र शेजवार ने की। बैठक के दौरान मुख्यअतिथि बरूआ ने एकात्म अभियान व विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप संस्थाओं के द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की। उन्होंने नवांकुर संस्थाओं के द्वारा विगत वर्ष में किए प्रयासों की सराहना की। साथ ही नवीन सत्र के लिए बीएसडब्ल्यू में प्रवेश कराने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान संभागीय समन्वयक सुशील बरूआ को मप्र जन अभियान परिषद अधिकारी-कर्मचारी प्रदेश संगठन का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर संस्थाओं के सदस्यों ने उनका शॉल, श्रीफल एवं माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर भाण्डेर ब्लॉक समन्वयक शैलेन्द्र लिटोरिया, दतिया ब्लॉक समन्वयक ज्योति गोस्वामी, संस्था प्रतिनिधि रामजीशरण राय, संजय रावत, सुदीप तिवारी, वैभव खरे, अशोक कुमार शाक्य, देवेन्द्र सिंह कुशवाहा, बलवीर पांचाल, राजकुमार वर्मा, कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।