10 अगस्त से बनेंगे पार्थिव शिवलिंग, नौ को निकलेगी कलश यात्रा
न्यू जेल मैदान भांडेर रोड पर बनाए जाएंगे पार्थिव शिवलिंग
गृहमंत्री ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
दतिया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा विशेष रूप से शामिल होंगे और कथा करेंगे। पार्थिव शिवलिंग निर्माण 10 अगस्त से शुरू होगा। इससे पूर्व नौ अगस्त को शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। बैठक में तय हुआ कि 10 अगस्त से 14 अगस्त तक न्यू जेल मैदान भांडेर रोड पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। बैठक में पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण, कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं को 6 अगस्त से साड़ी एवं कलश वितरण पर भी चर्चा की गई और तय हुआ कि इस कार्य में महिला मोर्चा एवं वार्ड पार्षदों का सहयोग लिया जाएगा। अगली बैठक रविवार को सुबह10 बजे से आयोजित होगी। बैठक का संचालन आर बी श्रीवास्तव ने किया।
बैठक को कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, प्रोफेसर आर पी नीखरा आदि ने भी संबोधित किया।