पूंछताछ करने पर उसके पास से चोरी किए गए दो वाहनों को बरामद किया गया
चेकिंग के दौरान व्यक्ति गिरफ्तार, चोरी की दो बाइकें बरामद
दतिया। सेंवढ़ा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा और पूंछताछ करने पर उसके पास से चोरी किए गए दो वाहनों को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सेंवढ़ा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रदीप पुत्र अमर सिंह राठौर निवासी ग्राम हरनाथपुरा भिण्ड हाल निवास वार्ड क्रमांक 14 बिजली घर के पीछे गोल पहाडिय़ा ग्वालियर को पकड़ा गया। प्रदीप की संदिग्धता के चलते उससे पूछताछ करने के दौरान प्रदीप ने सेंवढ़ा में चोरी गई स्कूटी एवं बाइक की घटना को स्वीकार किया। पुलिस के द्वारा बताए गए जगह से चोरी हुए स्कूटर व बाइक को बरामद किया गया। शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पूर्व में चोरी के अपराधों सहित अन्य 16 अपराध पंजीबद्ध है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी शर्मा समेत सउनि रामनरेश मौर्य, प्रआ. राहुल यादव, राघवेन्द्र सिंह, आर. शैलेन्द्र, नितेश, मंजेश, दिनेश, सैनिक अजमेर शामिल रहे।