दतिया

दतिया पहुंचे प्रदीप मिश्रा, आज से होगी कथा

कथा पंडाल से कुछ दूरी पर प्रतिदिन भंडारे का भी आयोजन होगा  

less than 1 minute read
Aug 10, 2023
दतिया पहुंचे प्रदीप मिश्रा, आज से होगी कथा

दतिया पहुंचे प्रदीप मिश्रा, आज से होगी कथा

दतिया। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बुधवार देर शाम दतिया पहुंचे। गुरूवार से वह भांडेर रोड पर 10 से 14 अगस्त तक प्रतिदिन शिव कथा सुनाएंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से चार बजे तक चलेगी। इस दौरान कथा पंडाल से कुछ दूरी पर प्रतिदिन भंडारे का भी आयोजन होगा।

शहर में भांडेर रोड पर 10 अगस्त से पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्राभिषेक, महारुद्र यज्ञ एवं शिवकथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा सुनाने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा बुधवार को दतिया पहुंचे। आयोजन समिति द्वारा उन्हें उनाव रोड पर पद्मा रेसीडेंसी में रुकवाया। कथा से पूर्व और कथा के बाद वहीं विश्राम करेंगे। दतिया प्रवास के दौरान वह पद्मा रेसीडेंसी पहुंचे जहां गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, डॉ विवेक मिश्रा, सुकर्ण मिश्रा, विजय झंडा गुरू, आर बी श्रीवास्तव, विकास चतुर्वेदी के अलावा आयोजन समिति से जुड़े अन्य लोगों ने उनकी अगुवानी कर स्वागत किया। उल्लेखनीय 10 अगस्त से प्रतिदिन सुबह सात बजे से 11 बजे शिवलिंग निर्माण, 11 से 12 बजे तक पूजन व रुद्राभिषेक एवं एक बजे से चार बजे तक कथा होगी।

उल्लेखनीय 10 अगस्त से प्रतिदिन सुबह सात बजे से 11 बजे शिवलिंग निर्माण, 11 से 12 बजे तक पूजन व रुद्राभिषेक एवं एक बजे से चार बजे तक कथा होगी।

Published on:
10 Aug 2023 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर