
दतिया. यूं तो चंबल में डकैतों का लगभग अंत हो गया है लेकिन 60 साल पुराने दस्यु समस्या पर फिल्म ‘दुनाली’की शूटिंग के लिए जिले के बड़ौनी के पुराने किले में अभिनेता चंकी पांडेय अपनी टीम के साथ रविवार को पहुंचे। करीब चार सौ लोगों के साथ पहुंची टीम ने यहां डकैतों का आश्रय बनाया है। इसे जीर्ण-शीर्ण किले में अगले तीन दिनों तक और शूटिंग चलेगी। फिल्म( बेव सीरीज) की लागत ११ करोड़ रुपए बताई जा रही है।
ग्वालियर चंबल में 55 दिन शूटिंग
साउथ डायरेक्टर ईश्वर निवास निर्देशित फिल्म ‘दुनाली’ की शूटिंग ग्वालियर में भी हो रही है। फिल्म में चंकी पांडे, पारुल गुलाटी डकैत की भूमिका में हैं। यह फिल्म डाकुओं के जीवन पर आधारित है, जिसकी शूटिंग ग्वालियर चंबल में 55 दिन रहेगी ग्वालियर के अलावा भिंड, पनिहार, दतिया में भी शूटिंग होनी है। इसी कड़ी में शनिवार व रविवार को अभिनेता चंकी पांडे अपनी टीम के साथ बड़ौनी पहुंचे व सुबह से शाम तक शूटिंग में व्यस्त रहे। बताया जा रहा है कि बड़ौनी के पूराने किले को डकैतों के आश्रय के रूप में लिया गया है। उनके साथ दिव्यांश शर्मा (मुन्ना भाई) समेत अन्य सह अभिनेता व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए अगले तीन दिनों तक टीम आएगी। टीम में चार सैकड़ा लोग शामिल हैं। उनके साथ 40 बड़े वाहन हैं । उन्हीं में सारे इंतजामात हैं।
Published on:
11 Jan 2021 09:11 am

बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
