दतिया

एसपी ने स्टाफ को दिया नगद इनाम, एस आई को किया निलंबित

पुलिस अधीक्षक ने चार घंटे तक किया कोतवाली का निरीक्षण, अन्य थानों में भी पहुंचे  

2 min read
Jun 10, 2023
एसपी ने स्टाफ को दिया नगद इनाम, एस आई को किया निलंबित

एसपी ने स्टाफ को दिया नगद इनाम, एस आई को किया निलंबित
दतिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कोतवाली सहित चार अन्य थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कोतवाली में स्टाफ को प्रशंसा पत्र देने के साथ नगद इनाम दिया वहीं लापरवाही बरतने पर एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया तथा दो सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ प्राथमिक जांच के आदेश दिए। उन्होने स्टाफ की भी समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण की कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा शुक्रवार को अचानक कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में वह करीब चार घंटे रुके। चार घंटे उन्होने रिकॉर्ड का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ सफाई व्यवस्था भी देखी। रिकॉर्ड व्यवस्थित पाए जाने पर उन्होने टी आई कोतवाली विजय सिंह तोमर की भी प्रशंसा की। इसके अलावा श्रमदान कर थाने को साफ सुथरा रखने पर उन्होने आठ कर्मचारियों को पांच - पांच सौ रुपए तथा अन्य 70 कर्मचारियों को सौ - सौ रुपए का नगद इनाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने जमीन संबंधी मामलों, राजस्व मामलों एवं नगरपालिका से संबंधित मामलों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए।

लापरवाही बरतने पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान लापरवाही बरतने पर सब इंस्पेक्टर वेद सिंह को तत्काल प्रभाव करने से निलंबित करने के निर्देश दिए। सब इंस्पेक्टर पर यह कार्रवाई मामले लंबित रखने पर की गई। इसके अलावा दो सब इंस्पेक्टर अमित ओसारे एवं रामप्रताप सेंगर के खिलाफ प्राथमिक जांच के आदेश दिए।

स्टाफ की समस्याएं सुनीं

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में स्टाफ की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान एक आरक्षक ने बताया कि वह लंबे समय से छुट्टी मांग रहा है लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल पा रही है। पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक की परिस्थिति को देखते हुए तत्काल छुट्टी स्वीकृत की। मुंशी ने स्टेशनरी की शिकायत की तो पुलिस अधीक्षक ने तत्काल स्टेशनरी की समस्या हल की। इसके अलावा कुछ आरक्षकों ने आवास सही न होने की समस्याएं बताई तो पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में रक्षित निरीक्षक(आर आई)को कार्रवाई के लिए कहा।

इन थानों में भी पहुंचे

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली के अलावा गोराघाट, बड़ौनी, सोनागिर एवं जिगना थानों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक को इन थानों में पिछले निरीक्षण की तुलना में रिकॉर्ड के रखरखाव, लंबित मामलों आदि में सुधार दिखने पर थाना प्रभारियों की प्रशंसा की।

थानों का निरीक्षण रुटीन निरीक्षण था। इस दौरान अच्छा काम करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर व नगद इनाम देकर उनका मनोबल बढ़ाया है ताकि वह भविष्य में और बेहतर करें। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की है

प्रदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक

Published on:
10 Jun 2023 11:46 am
Also Read
View All

अगली खबर