
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने लहराया परचम
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने लहराया परचम
दतिया। प्रथम राज्य स्तरीय कजाक कुरेश मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर में किया गया। प्रतियोगिता में दतिया जिले के सात खिलाडिय़ों ने भाग लेते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किए।
राज्य स्तरीय कजाक कुरेश प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर भरतगढ़ के 7 छात्रों ने भाग लिया और सभी छात्रों ने खेल शिक्षक अमृत सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में अपने-अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 12वीं के छात्र सुमित गुर्जर एवं 11वीं के छात्र सत्यम दांगी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं 12वीं के छात्र मुकुल शर्मा, 11वीं के छात्र पवन पचौरी एवं 10वीं के छात्र दिव्यांश मिश्रा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसीक्रम में 9वीं के छात्र भुवनेश तिवारी एवं नकुल सेन ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर दतिया जिले का नाम रोशन किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य अवधेश त्यागी, इकाई प्रमुख कपिल तांबे ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विद्यालय के गौरव की बात है। अन्य छात्र भी इसी तरह सभी शैक्षिक एवं खेल गतिविधियों में भाग लेकर विद्यालय और दतिया का नाम रोशन करें।
कराते चैंपियनशिप में हर्षिता ने जीता स्वर्ण पदक
कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप सीरिज -1 फिट इंडिया का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जा रहा है। चैंपियनशिप में दतिया की खिलाड़ी हर्षिता ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर दतिया का नाम रोशन किया। दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप में दतिया के खिलाड़ी हर्षिता शर्मा एवं सुरेश राजा गुर्जर ने सहभागिता की। हर्षिता ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर दतिया ही नहीं बल्कि मप्र का नाम रोशन किया। हर्षिता के द्वारा सेंसई विनय भार्गव से कराते का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
Published on:
06 Aug 2023 12:17 pm

बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
